Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही द्वारा वृक्षारोपण व संगोष्ठी का आयोजन ग्रामसभा - सागररायपुर व बडागाँव मे संपन्न हुआ । संगोष्ठी में वक्ताओं मे श्री राम गोपाल चौहान जी नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री ईन्दु चन्द्र पांडेय प्रधानाचार्य व राकेश कुमार शुक्ल पर्यावरण संयोजक  ने कहा ..

 

कि.शृष्टि संरचना में प्रकृति सर्व श्रेष्ठ है जो आदि श्री शिव शक्ति द्वारा रचित कृति है वही प्रकृति है । प्रकृति निर्माण में पर्यावरण का ही समावेश है बिना पर्यावरण के जीवन संभव नहीं है।  क्षित ,जल ,पावक, गगन ,व समीरा .. इन पांच प्रकृति तत्वों के द्वारा ही जीवन बना है।

 

 

जिसे बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन अनिवार्य है । आज विश्व प्राकृतिक दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई !

 

 के इस युग में मानव जीवन इतना स्वार्थी हो गया है कि वह प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करने के बजाय उनका विनाश कर रहा है जिसकी वजह से आज प्रकृति भी हमारा साथ नहीं दे रही है यही कारण है की कभी गर्मी अधिक होती है

 

 

कभी वर्षा कम होती है कभी ठंड कम पड़ती है अर्थात हर ऋतु  हमारे अनुकूल नहीं हो रही हैं आज इस वृहद गर्मी में हम लोगों को जीवन जीना पड़ रहा है हम लोग मनुष्यकृति संसाधनों का प्रयोग करते हैं जो कि हमारे लिए नुकसानदेह है ।

 

 

पहले यह धरा पर वृक्ष हुआ करते थे जितने ज्यादा वृक्ष होते थे उतना हमें शुद्ध हवा पानी आदि वातावरण  मिलता था । पेड़ से शुद्ध ऑक्सीजन मिलता था ।पेड जो कि कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते थे ।जितनी शुद्ध हवा मिलती थी

 

 

उतनी ही अच्छी हमको ठंडी मिलती थी वैसा गर्मी मिलती थी व उतनी ही अधिक वर्षा होती थी लेकिन आज पृथ्वी पर से पेड़ काटे जा रहे हैं जिसकी वजह से वातावरण असंतुलित हो रहा है अतः सभी से करवद्ध  प्रार्थना है कि....

 

 

इस विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें कि.... हम इस पृथ्वी के संरक्षण व संवर्धन के लिए व मनुष्य जीवन के संरक्षण संवर्धन के लिए हम वन को लगाएंगे ,जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे, और इन सब का शत्रु पर्यावरण का सबसे बड़ा शत्रु प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे ।। 

 

 


  अतः हम प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करें और प्लास्टिक का बहिष्कार करें । इन्हें संकल्पों के साथ आज हम लोग विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपण हेतु पौधा वितरित किया गया और उसका रोपण करते हुए संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया ।

 

 


 आज इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र डीघ  के द्वारा सागर रायपुर व चौखडिया बडागांव  प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण किया गया जिसमें आदरणीय शिक्षक श्री इंदु चंद पांडे जी, अनिल

 

शुक्ला मुन्ना जी, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री राम गोपाल चौहान जी ,नेहरू युवा केंद्र के डीघ  ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  हर्षन्जय कुमार शुक्ल, जिला पर्यावरण प्रमुख राकेश

 

कुमार शुक्ल, शिक्षक इंद्रेश पांडे जी एवं अन्य माता बहने एवं बच्चों द्वारा  वृक्षारोपण किया गया एक बार पुनः सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं !हर्षन्जय कुमार शुक्ल राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नेहरु युवा केंद्र खंड.. डीघ.जनपद..भदोही

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: