
चन्दौली कमालपुर ।क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत भवन में नवयुवक मंगल दल टीम के युवाओं द्वारा इनायतपुर में शनिवार के दिन आम ,पीपल ,बरगद ,नीम,के पेड़ लगाकर पौधा रोपण किया। वही सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री राहुल राजभर ने। बताया कि पेड़ लगाने से हमें ।शुद्ध वातावरण व ऑक्सीजन मिलता हैं ।
हमारी टीम यह संकल्प ली हैं ।क्षेत्र में पीपल, बरगद, नीम, पकड़ी,आम, अमरूद ,का पेड़ लगाकर के वातावरण को शुद्ध बनाएंगे अपने अभी हाल में देखा की इतनी प्रचंड गर्मी थी कि जिसका कोई तुलना नहीं था ।तो यह हर क्षेत्र वासियों को संकल्प लेना पड़ेगा की एक पेड़ लगाए उसका देख भाल कर बड़ा करें। और वेद पुराण रामायण से भी हमें सिख मिलती हैं। पौधा का का विशेषता है ।
जब मां सीता को रावण हरण कर ले गया था ।लंका में तो भगवान रामचंद्र जी लगें पौधा से भी पूछते रहे थें की क्या सीता को आप ने देखा हैं।तो लहराते हुए उस रास्ते को बताने का काम वृक्ष ने किया तो यह हम सभी को संकल्प लेना होगा।
की अधिक से अधिक पौधा रोपण करें। पौधारोपण में जिसमें उपस्थित राहुल राजभर छात्रसंघ महामंत्री सकलडीहा पीजी कॉलेज क्षेत्र पंचायत सदस्य इनायतपुर,दीपक राजभर, अनोज गुप्ता, वीरेंद्र राजभर, उमेश राजभर, बाली राजभर, विक्की राजभर, अमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।