![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716375809-whatsapp_image_2024-05-22_at_3.59.32_pm.jpg)
नोएडा पुलिस के बाद अब इस मामले की जांच ईडी कर रही है. ईडी की जांच अब तेज हो गई है.
इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें एल्विश समेत उसके 8 सहयोगियों पर लगे
तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की है. ईडी अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी
और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ाएगी
रिपोर्ट रामेंद्र यादव