Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चुनावी तैयारी तेज कर दिया गया है। बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम अनुपम मिश्रा और तहसीलदार राहुल सिंह जोनल मजिस्टे्रट और सेक्टर मजिस्टे्रट के साथ बैठक किया। बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मुलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने को बताया गया। इस मौके पर कुल पांच जोनल मजिस्टे्रटे और 22 सेक्टर मजिस्टे्रट मौजूद रहे।


सकलडीहा विधान सभा में कुल 357 बूथ और 206 सेंटर बनाये गये है। सभी बूथों को मिलाकर कुल 3 लाख 38 हजार 400 सौ मतदाता है। जिसमें 1 लाख 57 हजार 585 महिला मतदाता और 1 लाख 80 हजार 808 पुरूष मतदाता है। जिसमें 4 हजार 464 युवा मतदाता है। 2 हजार 836 दिव्यांग और 3 हजार 970 सिनियर सिटीजन है। मात्र 7 जेंडर मतदाता है। आगामी दिनों होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा और तहसीलदार राहुल सिंह ने जोनल और सेक्टर मजिस्टे्रट के साथ बैठक किया। सभी को वूथों का स्थलीय निरीक्षण करके मुलभूत सुविधाओं की जानकारी इक्ट्ठा करने को बताया गया । इसके साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में सूचना लेने के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह, जेानल मजिस्टे्रट प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, जितेन्द्र बहादूर चौहान,अजय मौर्य, नरेन्द्र यादव,राकेश कुमार सिंह सहित सेक्टर मजिस्टे्रट मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: