Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिले के रमन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के सभागार में एक औद्योगिक संगोष्ठी कर नियमों में हुए नए परिवर्तनों पर चर्चा आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर लल्लन कुमार, मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट जीडी दुबे और विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर राजेंद्र कुमार उपस्थित रहें।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एशोसियेशन के संरक्षक व आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी और संचालन महेश चौधरी जी ने किया. वहीं अतिथियों का स्वागत महामंत्री राकेश जायसवाल और धन्यवाद कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल ने किया. इस दौरान आर के चौधरी उद्योगों के सफल संचालन एवं करों की विसंगतियों के बीच उद्यमशीलता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

 

अध्यक्ष डी एस मिश्रा जी ने अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए नियम के अनुपालन तथा पारदर्शिता पूर्वक उद्योग चलाने का आवाहन किया. इस दौरान जी डी दूबे ने बहुत ही विस्तार से कर नियमों में हुए परिवर्तन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कई ऐसे समस्याओं से सचेत रहने का निर्देश दिया. जिससे भविष्य में उद्योग संचालन कठिन हो जाएगा. उनका एक मंत्र KYS रहा जिसका अर्थ है. (Know your supplier) बहुत ही बारीकी से समझाया. अपने संबोधन में अपर आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर राजेन्द्र कुमार जी ने किसी भी समस्या को तुरंत समाधान की व्यवस्था का आश्वासन दिया.

 

मुख्य अतिथि आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ललन कुमार ने बहुत ही सहजता से सभी प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान कर दिया. उन्होंने एक हेल्प सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया. साथ में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक अस्थाई कार्यालय प्रशिक्षण के लिए खोलने का आश्वासन दिया. व्यापार एवं उद्योग सरल, सहज एवं सफलतापूर्वक संचालन हो और सभी चिंता मुक्त रह कर सुंदर मन एवं मस्तिष्क से जीवन यापन करें. यही संदेश दिया.

 

कार्यक्रम में अतिथियों का बुके देकर स्वागत नए उद्यमियों श्री दर्वेश सिंह (मिठ्ठू) ,श्री सहर्ष अग्रवाल,श्री रोहन पाण्डेय,श्री अरमान गुप्ता ने किया.

कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह वरिष्ठ उद्यमियों द्वारा प्रदान किया गया.

 

कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति शेषपाल गर्ग, रतन कुमार सिंह, सुनील कुमार अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, अंजनी अग्रवाल, रवि गुप्ता, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र सोनी, राजेश ड्रोलिया, श्रृत्विक जैन, पियूष अग्रवाल, डी के शर्मा, राजीव चौरसिया , सुगम पाण्डेय, रोहन पांडेय समेत कई उद्यमियों ने अपने विचार रखे और शंकाओं का समाधान किया।

इस खबर को शेयर करें: