वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान 7 मार्च को हैं. पूर्वांचल की सीटों पर जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. वाराणसी में गुरुवार को राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लग गया. जहां एक तरफ अखिलेश और ममता बनर्जी रिंगरोड किनारे एढ़े में संयुक्त जनसभा करेंगे।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पिंडरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रयिंका गांधी भी रामनगर और रोहनिया में जनसभा और डोर टू डोर प्रचार के लिए पहुंचेंगी. इधर मायावती संदहा में जनसभा को संबोधित करेंगी।
जनसभा के बाद मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम वाराणसी में ही प्रस्तावित है। रात्रि विश्राम से पहले वह भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ ही शहर के संभ्रांत लोगों से मुलाकात कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील करेंगे।
भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रचारक अपने दलों के प्रत्याशियों के लिए सभाएं कर मतदान करने की अपील करेंगे. इसके अलावा नेता रोड शो और डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य भाजपा नेता अपनी प्रत्याशियों के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके पक्ष में मतदान के लिए अपील करेंगे। सपा गठबंधन की सभा दोपहर 12 बजे से रिंग रोड के समीप ऐढ़े में आयोजित की गई है। इस सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के अलावा अन्य नेता शामिल होंगे।
प्रियंका रामनगर और रोहनिया में बनाएंगी माहौल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार की शाम ही वाराणसी आ गई थी। वह कबीरचौरा स्थित कबीर मठ में ठहरी हैं। प्रियंका शाम के समय रामनगर स्थित पीएन इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगी। फिर अमरा अखरी से चितईपुर तक डोर टू डोर।
पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक चौराहे के समीप संदहा रिंग रोड के पास जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती इस सभा के जरिये वाराणसी के सभी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगीं।