Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणासी : जिले की 8 विधानसभा सीट पर गुरुवार को नामांकन संपन्न हो गया. वहीं शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पर्चों की जांच की गई. इस जांच में शहरी क्षेत्र में पड़ने वाली कैंट विधानसभा (390) से नामांकन करने वाले 18 उम्मीदवारों में से 10 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है, जबकि 8 का फ़ार्म निरस्त कर दिया गया है ।

 

बता दें की 21 तारीख को नाम वापसी के बाद इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या घट भी सकती है. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कैंट विधानसभा सीट से सौरभ श्रीवास्तव-भारतीय जनता पार्टी, राजेश कुमार मिश्र-इंडियन नेशनल कांग्रेस, पूजा यादव-समाजवादी पार्टी, कौशिक कुमार पांडेय-बहुजन समाज पार्टी, नीलम वर्मा-बहादुर आदमी पार्टी, राकेश पांडेय-आम आदमी पार्टी, शेख अंबर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी, श्रीकांत आर्या-बहुजन मुक्ति पार्टी, संतोष कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी, शाहिद चौधरी- निर्दलीय का नामांकन वैध पाया गया है।

 

इसके अलावा जनता दल युनाइटेड के आनंद कुमार, वीआईपी पार्टी के संतोष कुमार बिन्द, नैतिक पार्टी के विवेक गुप्ता, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा से जया श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्रा निर्दलीय, ओमप्रकाश निर्दलीय एवं सम्यक पार्टी के जितेंद्र कुमार का पर्चा निरस्त हुआ है।

इस खबर को शेयर करें: