वाराणसी: विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए तमाम राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हैं।इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल संयुक्त जनसभा करेंगे।
ममता बनर्जी के साथ संयुक्त जनसभा की तैयारियों के लिए समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों को एक साथ बैठक करने के लिए लखनऊ से आदेश दिया गया है।
बता दें, ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमारी मदद की जरूरत होगी, तो हम इसके लिए तैयार हैं. अखिलेश और ममता बनर्जी की जनसभा मार्च के पहले हफ्ते में होने है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि सभा की तैयारी के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा और उनके साथ विकास यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा 22 फरवरी को प्रमुख नेतागणों और प्रत्याशियों की बैठक जिला कार्यालय पर करेंगे।