Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने  संकटमोचन दरबार में दर्शन-पूजन किया. साथ ही उन्होंने मंदिर प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इसके पहले उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। 

 

मंदिर से निकलने के बाद स्मृति ईरानी सीधे लंका स्थित पहलवान की लस्सी की दुकान पर पहुंची और लस्सी का स्वाद चखा। इस दौरान उन्होंने दुकान के मालिक मनोज यादव से हाल-चाल भी पूछा। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी जब भी काशी आती है तो लंका स्थित पहलवान लस्सी की दुकान पर जाना नहीं भूलती। 

 

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 21 फरवरी को प्रयागराज के करछना, प्रयागराज महानगर पश्चिम विधानसभा और सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जन संपर्क किया और देर रात वाराणसी लौटी थीं। 

इस खबर को शेयर करें: