Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः भारत सरकार द्वारा देश में स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया है।15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश के निकायों में बड़े पैमाने पर "स्वच्छता ही सेवा" सफाई अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जायेगा।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अभियान के पहले दिन ही स्वच्छता रैली निकाल कर लोगो से अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए,डस्टबिन रखने,कूड़ा सड़क पर न फेकने के लिए लोगो जागरूक किया गया था।अभियान के दूसरे दिन नपाध्यक्ष ने रमईपट्टी और घुरहूपट्टी वार्ड का निरीक्षण किया। जहा वार्डो में घूमकर जनता को हो रही समस्याओं को लेकर अधिकारियो को निर्देशित किया।वार्ड साफ सफाई को दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारियों को बिटवार सफाई और समय से कूड़ा उठान के लिए निर्देशित किया।सफाई कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतते हुए दूसरे वार्ड में सोते जाने पर नपाध्यक्ष ने ईओ को इस कर्मचारी को कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।निरीक्षण कर लौटते समय आर्यकन्या विद्यालय के पास जलजमाव होने पर नपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई।मुख्य सफाई निरीक्षक को जल्द से जल्द जलनिकासी के लिए निर्देश दिया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दो अक्टूबर तक विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर साफ सफाई,जलभराव,पानी आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा।लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई नायक को पांच हजार से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं इसके साथ ही तीन सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: